Supreme court decision on board exams 2022: आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सभी के सभी राज्य बोर्डों, आईसीएसई, सीबीएसई, और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10 और साथ ही 12 के लिए ऑफ़लाइन परीक्षा रद्द (cancel board exams 2022) करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।
उस अपील को सुप्रीम कोर्ट खारिज करते हुए, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने ये कहा है कि। इस तरह की याचिका हर जगह बस एक “झूठी उम्मीद” और साथ ही लोगो के बीच “भ्रम” पैदा करती है।
न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और की पीठ ने ये कहा की, “यह बस न केवल झूठी उम्मीदें पैदा करता है। बल्कि ये पूरी तैयारी कर रहे छात्रों में भी भ्रम पैदा करता है।”
साथ ही पीठ जी ने ये कहा की, “सभी छात्रों को अपना काम को करने दें। और सभी अधिकारियों को अपना काम को करने दें।”
पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अच्छा लगे तोह उपवोटे और शेयर करे
Submitted February 23, 2022 at 08:59AM by India-News-Spread https://ift.tt/AtErgXh
No hay comentarios:
Publicar un comentario